बॉक्स ऑफिस: अक्षय-इमरान की 'सेल्फी' औंधे मुंह गिरी, 7 दिनों में किया महज इतना कारोबार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की 'सेल्फी' 24 फरवरी को रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है।
'सेल्फी' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं और पहले सप्ताह में इसका बेहद खराब प्रदर्शन रहा।
पिंकविला के अनुसार, फिल्म ने 7 दिनों में महज 13.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।
हालांकि, 'सेल्फी' की पहले दिन की कमाई देखकर ही यह स्पष्ट हो गया था कि यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी।
सेल्फी
सेल्फी का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दूसरे दिन 'सेल्फी' ने 3.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
तीसरे और चौथे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म का कलेक्शन कुल 5 करोड़ रुपये हुआ, जबकि 'सेल्फी' ने पांचवें दिन 1 करोड़ और छठे दिन 85 लाख रुपये का बिजनेस किया। सातवें दिन 'सेल्फी ' 70 लाख ही कमा पाई।
इसमें अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं।