फिल्म 'ओह माय गॉड 2' पर काम शुरू, परेश रावल की जगह इस अभिनेता की एंट्री
पिछले काफी समय से फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल सुर्खियों में है। फिल्म की शूटिंग कब की शुरू हो चुकी होती, लेकिन कोविड-19 की वजह से निर्माताओं को इसका शेड्यल बदलना पड़ा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन अब दूसरे पार्ट में परेश अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराएंगे। आइए जानते हैं फिल्म में उनकी जगह कौन ले रहा है।
पंकज त्रिपाठी ने ली परेश की जगह
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक पिछले ही साल परेश रावल ने इस खबर की पुष्टि की थी कि 'ओह माय गॉड' के सीक्वल पर काम चल रहा है। दर्शक फिल्म में दोबारा उन्हें देखने के लिए बेताब थे, लेकिन अब इस फिल्म से परेश का पत्ता कट गया है। फिल्म में उन्हें रिप्लेस किया है पंकज त्रिपाठी ने। पंकज के साथ यह अक्षय की दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों फिल्म 'बच्चन पांडे' में साथ काम कर चुके हैं।
सितंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन उमेश पटेल ने किया था। दूसरे पार्ट के निर्देशक का नाम फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है। फिल्म को अक्षय कुमार और अश्विन वर्दे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि सितंबर से फिल्म की शूटिंग होगी और यह नॉन स्टॉप दो महीनों का शेड्यूल होगा। 'ओह माय गॉड 2' शुरू करने से पहले अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग पूरी करेंगे।
कुछ ऐसी थी 'ओह माय गॉड' की कहानी
2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' एक गुजराती नाटक पर आधारित है, जिसका नाम है 'कांजी वर्सेस कांजी'। फिल्म अंग्रेजी फिल्म 'द मैन हू स्यूड गॉड' से भी प्रेरित थी। यह एक गुजराती व्यवसायी की कहानी है, जो नास्तिक होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब वह भगवान के अस्तित्व को साबित करने के लिए दरबार में जाता है। फिल्म ने इस बात पर प्रकाश डाला कि धर्म, जाति और अन्य भेदभाव इंसान ने ही बनाए हैं।
फिल्म को लेकर हुआ था जमकर विवाद
इस फिल्म में धर्म को लेकर कई डायलॉग पर विवाद उठा था, जिसके बाद अक्षय और परेश के खिलाफ केस हुआ। अक्षय को तो पुलिस सुरक्षा तक देनी पड़ गई थी। शाहरुख खान भी इस फिल्म में मेहमान भूमिका निभाने वाले थे, लेकिन फिर शाहरुख ने इनकार कर दिया। शायद शाहरुख भी फिल्म की स्क्रिप्ट देखकर भांप गए थे कि धर्म को लेकर जो बखेड़ा इस फिल्म में खड़ा किया गया, वो उन पर भारी पड़ सकता है।