Page Loader
अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में हुआ धोखा, बताई साल में कई फिल्में करने की वजह
अक्षय कुमार के साथ किसने किया धोखा?

अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में हुआ धोखा, बताई साल में कई फिल्में करने की वजह

Jul 25, 2024
01:21 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वह लगातार असफल हो रहीं अपनी फिल्मों को लेकर लोगों के बीच चर्चा में हैं। दरअसल, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सरफिरा' भी फ्लॉप हो चुकी है। बहरहाल, इस बीच अक्षय एक नई वजह से चर्चा में आए हैं। उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में उन्हें धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा है।

खुलासा

अक्षय के साथ निर्माताओं ने किया धोखा

गजल अलघ से अक्षय ने बताया कि निर्माता काम करवा लेते हैं, लेकिन भुगतान करते वक्त ड्रामा करने लगते हैं। उन्होंने कहा , "एक-दो निर्माता ऐसे हैं, जिनकी पेमेंट नहीं आती है। मुझे लगता है कि ये धोखा है। कुछ निर्माता ऐसा कर चुके हैं, जिन्होंने मेरा बकाया नहीं चुकाया।" अक्षय से पूछा गया कि निर्माताओं का ऐसा रवैया देख वह क्या करते हैं तो उनका जवाब था, "मैं कुछ नहीं करता। बस चुपचाप अपना साइड में निकल जाता हूं।"

कारण

क्यों एक के बाद एक फिल्म करते हैं अक्षय?

अक्षय को अक्सर लगातार एक के बाद एक फिल्में करने पर ट्रोल किया जाता रहा है। दरअसल, वह साल में कई फिल्में करते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "अगर मैं साल में 1-2 ही फिल्में करता हूं और वो नहीं चलती हैं तो ऐसे में मुझे बहुत दुख होता है।" बता दें कि अक्षय की हालिया रिलीज 'सरफिरा' का बजट 100 करोड़ रुपये है और 13 दिन में फिल्म ने यह अब केवल 22 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।

दुख

फ्लॉप फिल्मों पर छलका अक्षय का दर्द

अक्षय ने बीत दिनों फोर्ब्स इंडिया के साथ बातचीत में कहा था, "हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून-पसीना और जुनून होता है। फिल्मों को यूं फेल होते देखना सचमुच दिल तोड़ देता है, लेकिन आपको अच्छी चीजों की ओर अपना ध्यान लगाना ही पड़ता है। असफलता आपको सफलता की अहमियत समझाती है। हालांकि, असफलता के कारण दर्द बहुत होता है, लेकिन ये कुछ ऐसा है, जिस पर आपका कोई जोर नहीं होता।"

आगामी फिल्में

अक्षय की ये फिल्में हैं कतार में

अक्षय की इस साल 3 फिल्में 'खेल खेल में', 'स्काई फोर्स' और 'सिंघम अगेन' रिलीज के लिए प्रस्तावित हैं। इन तीनों फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अगली बार टिकट खिड़की पर परीक्षा उनकी फिल्म 'खेल खेल में' की होगी, जो 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर और एमी विर्क भी हैं। इसके अलावा 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' समेत अक्षय की 6 और फिल्में दर्शकों के बीच आएंगी।