अक्षय कुमार की 'सरफिरा' का हाल-बेहाल, क्या 'खेल खेल में' से हिट की तलाश होगी खत्म?
अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सरफिरा' का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से बुरा हाल है। पिछली 7 फिल्मों की तरह यह फिल्म भी अक्षय की फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है। ऐसे में लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। अब 'सरफिरा' की 13वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट देखने को मिली है।
'सरफिरा' ने 13वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सरफिरा' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 35 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 22.20 करोड़ रुपये हो गया है। सीमा बिस्वास भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'सरफिरा' अभिनेता सूर्या की सुपरहिट फिल्म 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, ज्योतिका और सूर्या इसके निर्माता हैं।
15 अगस्त को रिलीज अक्षय की 'खेल खेल में'
'सरफिरा' से अक्षय के साथ उनके प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि वह पिछले कई सालों से एक हिट फिल्म की तलाश में है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तलाश 'खेल खेल में' पर खत्म होगी। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मुदस्सर अजीज ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। तापसी पन्नू, वाणी कपूर और फरदीन खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।