नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' को हो सकता है 'ड्रीम गर्ल 2' से भिड़ंत का नुकसान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'अकेली' को लेकर चर्चा में हैं, जो आज (25 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
जहां इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं तो वहीं रिपोर्ट्स हैं कि टिकट खिड़की पर यह फिल्म दर्शकों के लिए तरसने वाली है।
'अकेली' को आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' की भिड़ंत का नुकसान होगा।
सैकनिल्क के अनुसार, 'अकेली' रिलीज के पहले दिन केवल 30 लाख रुपये का कारोबार करेगी।
अकेली
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'अकेली' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन भी लीक हो गई है, जिससे इसको और नुकसान होने की संभावना है।
फिल्म में निशांत दहिया, साही हलेवी, राजेश जैस और आमिर बाउट्रॉस भी अहम भूमिकाओं में हैं।
इसका निर्देशन प्रणय मेश्राम ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी गुंजन सक्सेना, आयुष तिवारी, असीम अहमद अब्बासी और प्रणय मेश्राम ने लिखी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अकेली' को लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
टिकट खिड़की
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से होगा 'अकेली' का मुकाबला
टिकट खिड़की पर नुसरत की 'अकेली' का मुकाबला 'ड्रीम गर्ल 2' से अलग अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2', सनी देओल की 'गदर 2', अभिषेक बच्चन की 'घूमर', रजनीकांत की 'जेलर' और दुलकर सलमान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' से होगा।
जहां 'गदर 2' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं बाकी अन्य फिल्मों की कमाई बॉक्स ऑफिस पर लगातार धीमी होती जा रही है।