कार दुर्घटना के बाद अब कैसे हैं अभिनेता अजित कुमार? टीम के सदस्य ने बताया
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता अजित कुमार दुबई में होने वाली 24 घंटे की कार रेस में भाग लेने पहुंचे थे, लेकिन अभ्यास के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में अजिल बाल-बाल बचे हैं। अभिनेता को किसी तरह की चोट नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर अजित की कार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख प्रशंसक हैरान-परेशान हैं।
अब अभिनेता की टीम के एक सदस्य ने अजित के बारे में अपडेट दिया है।
बयान
अजित सुरक्षित हैं- टीम
अजित की रेसिंग टीम के मैनेजर फैबियन डफीक्स ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें अभिनेता स्वस्थ नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'टेस्ट का पहला दिन पूरा हो गया। अजित सुरक्षित हैं। उन्हें कोई खरोंच नहीं आई और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है। आज एक और याद दिलाने वाला दिन था कि सीखने की यात्रा कभी खत्म नहीं होती। चाहे कितनी भी बाधा क्यों न आए। आगे का रास्ता अभी भी सबक से भरा है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#ajithkumarracing Ajith Kumar, a famous south Indian actor who's also known for his passion for racing, has encountered an accident during a car race training session in Dubai. Ajith is said to have been training for an upcoming racing championship. Ajith is safe pic.twitter.com/linWQFD01o
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) January 7, 2025
जानकारी
24H दुबई 2025 रेस में भाग लेंगे अजित
बता दें कि अजित 24H दुबई 2025 रेस में भाग लेने वाले हैं, जो 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। अभिनेता ने अपनी टीम के साथ 7 जनवरी से इसके लिए अपने अभ्यास सत्र शुरू कर दिए हैं।