Page Loader
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने 'ऊ अंतावा' गाने पर किया डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल 
अजित कुमार ने 'ऊ अंतावा' गाने पर किया डांस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajithkumar.0fficial)

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने 'ऊ अंतावा' गाने पर किया डांस, वीडियो जमकर हो रहा वायरल 

Dec 26, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

अभिनेता अजित कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, तमिल सुपरस्टार बीते दिन एक शादी में शामिल हुए, जहां उन्होंने दिल खोलकर डांस किया। वीडियो में अजित, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंतावा' पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में इस गाने पर सामंथा रुथ प्रभु ने डांस किया था। बहरहाल, अजित के डांस ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

फिल्म 

ये हैं अजित की आगामी फिल्में 

काम के मोर्चे पर बात करें तो अजित को पिछली बार फिल्म 'थुनिवु' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी यह सुपरहिट साबित हुई। अब अजित जल्द ही 'विदामुयार्ची' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म का काम फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन चरण में है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा अजित के पास फिल्म 'गुड बैड अग्ली' भी है। फिल्म की शूटिंग चालू है।