
पीवी सिंधू की शादी के रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए चिरंजीवी, अजित कुमार भी पहुंचे
क्या है खबर?
भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने बीते 23 दिसंबर को उदयपुर में अपने मंगेतर और हैदराबाद के व्यवसायी वेंकट दत्ता साई के साथ 7 फेरे लिए।
यह एक निजी समारोह था, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए।
सिंधू-वेंकट ने 24 दिसंबर को हैदराबाद में दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें चिरंजीवी, अजित कुमार, नागार्जुन, मृणाल ठाकुर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हुए।
वीडियो
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर चिरंजीवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें मंच पर सिंधू और वेंकट के साथ देखा जा सकता है।
उन्होंने इस जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
इस समारोह में तमिल सुपरस्टार अजित कुमार अपनी पत्नी शालिनी और दोनों बच्चो अनुष्का और आद्विक के साथ पहुंचे थे।
नागार्जुन और मृणाल ने भी सिंधू और वेंकट की शादी के रिसेप्शन समारोह में हिस्सा लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Boss❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥 at #PVSindhuWedding Reception 🥳 @KChiruTweets #MegaStarChiranjeevi Congratulations 💐@Pvsindhu1 pic.twitter.com/Vobmc1K8l1
— Team Chiru Vijayawada (@SuryaKonidela) December 24, 2024