LOADING...
'रेड 2' ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, महज 3 दिन में बटोर लिए इतने पैसे
'रेड 2' ने 3 दिन में कर डाली शानदार कमाई (तस्वीर: एक्स/@AGeorge96857)

'रेड 2' ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई, महज 3 दिन में बटोर लिए इतने पैसे

May 04, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन भी बढ़िया कमाई की और अब शनिवार यानी तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' से लेकर सनी देओल की 'जाट' जैसी फिल्मों को धूल चटा दी है। उधर संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' तो पहले ही दिन 'रेड 2' की आंधी में ढेर हो गई थी।

कमाई

'रेड 2' ने तीसरे दिन की इतनी कमाई

'रेड 2' का बॉक्स ऑफिस तूफान जारी है। फिल्म ने तीसरे दिन 18 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो दूसरे दिन के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं। 19.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये कमाए थे,लेकिन तीसरे दिन यानी वीकेंड पर इसे जबरदस्त फायदा हो गया है। इसी के साथ भारत में फिल्म ने अब तक कुल 49.25 करोड़ की कमाई कर ली है। जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अर्धशतक लगा लेगी।

स्टारकास्ट

फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार

राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला , अमित सियाल, यशपाल शर्मा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी हैं। यह साल 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है। करीब 7 साल बाद ईमानदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में जहां अजय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं केंद्रीय मंत्री और जननेता बने दादा मनोहर भाई (रितेश) भी अपने उम्दा अभिनय के लिए वाहवाही लूट रहे हैं।

द भूतनी

जानिए 'द भूतनी' का हाल

'द भूतनी' का बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से बुरा हाल है। संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी अभिनीत यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से अपना बोरिया-बिस्तर समेटने वाली है। शुरुआती 2 दिनों में 65 लाख और 62 लाख रुपये की कमाई करने वाली 'द भूतनी' ने तीसरे दिन अपने पहले शनिवार को मामूली बढ़त के साथ 69 लाख रुपये की कमाई की, जिससे तीन दिनों में फिल्म का आंकड़ा 1.96 करोड़ पहुंच पाया है।

केसरी 2

'केसरी 2' ने कितनी की कमाई?

2 हफ्ते बीत जाने के बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' इन नई फिल्मों के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 16 दिन पूरे कर चुकी है। 16वें दिन यानी अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे फिल्म की कुल कमाई अब 77.90 करोड़ तक पहुंच गई है। अन्नया पांडे और आर माधवन ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।