
'रेड 2' समेत इस साल आईं इन 5 हिंदी फिल्मों को IMDb पर मिली शानदार रेटिंग
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी शानदार कारोबार किया है और इसी के साथ कई फिल्मों को धूल चटा दी है।
यही नहीं, इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी फिल्म को शानदार रेटिंग मिली है।
इस साल आईं कई हिंदी फिल्में IMDb पर भी लोकप्रिय रहीं।
आइए जानें साल 2025 की उन टॉप 5 हिंदी फिल्मों के बारे में।
#1
'केसरी 2'
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन अभिनीत फिल्म 'केसरी चैप्टर-2' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म को न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित देशभक्ति ड्रामा फिल्म को IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
केबे
'रेड 2'
अजय देवगन की 'रेड 2' केवल 2 दिन में 31 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
इस फिल्म में रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला , अमित सियाल और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार भी हैं। यह साल 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है।
यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग पाने वाली हिंदी फिल्म है। इसे 8.3 रेटिंग मिली है।
फिल्म में विलेन बने रितेश भी अपनी उम्दा अदाकारी के लिए खूब चर्चा में हैं।
#3
'द डिप्लोमैट'
अभिनेता जॉन अब्राहम पिछली बार फिल्म 'द डिप्लोमैट' में नजर आए थे, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। फिल्म की कहानी को समीक्षकों ने भी सराहा।
'द डिप्लोमैट' की कहानी भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के जीवन से प्रेरित है।
इसे IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है।
'द डिप्लोमैट' 9 मई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था।
#4 और #5
'छावा' और 'संतोष'
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी, वहीं यह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है।
इस फिल्म को IMDb पर 7.4 रेटिंग दी गई है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 643.87 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
उधर शहाणा गोस्वामी और सुनीता रजवार की ऑस्कर जा चुकी 'संतोष' IMDb पर 7.1 रेटिंग के साथ 5वें स्थान पर है।