Page Loader
अजय देवगन की 'मैदान' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन दस्तक देगी फिल्म
'मैदान' 12 मई, 2023 को रिलीज हो सकती है

अजय देवगन की 'मैदान' की नई रिलीज डेट आई सामने, इस दिन दस्तक देगी फिल्म

Jan 06, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के लिए साल 2022 बेहद अच्छा रहा, क्योंकि उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब 2023 में भी अभिनेता अपनी कई फिल्में लेकर आए हैं, जिसमें 'भोला', 'सिंघम 3' और 'मैदान' शामिल हैं। हालांकि, इन दिनों वह 1952-1962 के बीच भारतीय फुटबॉल के गोल्डन ऐरा पर आधारित फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है।

अजय

कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक है 'मैदान'

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब 'मैदान' 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी में और भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। यही वजह है कि मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार हैं।