
'रेड 2' की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत, पहले दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
क्या है खबर?
काफी समय से अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से भी हरी झंडी मिली, वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसने तहलका मचा दिया है।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। आइए जानें फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये कमाए।
कमाई
वीकेंड में बढ़ेगी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने पहले दिन 18.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
ट्रेड पंडितों का मानना है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि 'रेड 2' का बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस हिसाब से फिल्म का ओपनिंग डे कारोबार शानदार माना जाएगा।
रेड 2
रितेश देशमुख से हो रहा अजय का सामना
'रेड 2' के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है। इसमें अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
अजय एक बार फिर भ्रष्टाचार और सत्ता के भूखे नेताओं के खिलाफ जंग लड़ते दिखे हैं।
बता दें कि 'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है।