
18 साल बाद इस साल गर्मियों में आएगी अजय देवगन की फिल्म 'नाम'
क्या है खबर?
अजय देवगन इंडस्ट्री के चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट कराने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
अब 18 साल बाद उनकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'नाम' जल्द दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म को इस साल गर्मियों में रिलीज किया जा सकता है।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर होने के चलते फिल्म के प्रति दर्शकों में उत्साह होना स्वाभाविक है।
रिपोर्ट
मई से जुलाई के बीच रिलीज हो सकती है फिल्म
IANS के मुताबिक, अजय की फिल्म 'नाम' को दर्शकों के बीच लाने की तैयारी चल रही है। अनीस बाज्मी इस फिल्म के निर्देशक हैं।
खबरों की मानें तो यह फिल्म इस साल मई से जुलाई के बीच रिलीज हो सकती है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि फिल्म OTT पर आएगी या इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस संबंध में बातचीत चल रही है।
फिल्म के बाकी कलाकारों के बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
कहानी
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'नाम' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान को उजागर करने के लिए यात्रा पर निकल जाता है।
फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग 2004 में पूरी हो गई थी, लेकिन इसे अभी तक दर्शकों के बीच नहीं लाया गया है।
इसे अब गुजरात स्थित रियल एस्टेट मोगुल और बॉलीवुड निर्माता अनिल रूंगटा द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
हिट जोड़ी
हिट रही है अजय और अनीस बाज्मी की जोड़ी
अजय और फिल्ममेकर अनीस की जोड़ी हिट रही है।
इसको लेकर अनिल रूंगटा ने कहा, "यह फिल्म वास्तव में मेरे लिए खास है, क्योंकि इसमें अजय और अनीस की सुपरहिट जोड़ी 'दीवानगी', 'प्यार तो होना ही था' और 'हलचल' के बाद चौथी बार साथ काम रही है। अजय के साथ काम करना शानदार अनुभव है और वह किसी भी किरदार को निभाने में काफी मेहनत करते हैं। फिर भी वह पर्दे पर हमेशा सहज दिखते हैं।"
वर्कफ्रंट
अजय की आगामी फिल्मों पर एक नजर
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'RRR' में नजर आए हैं। वह आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे।
वह 'रेड 2' में नजर आएंगे। वह 'कैथी' की हिंदी रीमेक में भी दिखने वाले हैं, जिसका शीर्षक 'भोला' रखा गया है।
'रनवे 34' भी उनके खाते से जुड़ी फिल्म है, जो 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अजय ने हाल में वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। यह सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अभिनय के मोर्चे पर अजय को लोगों ने खूब पसंद किया।