अजय की डेब्यू सीरीज 'रुद्र' का ट्रेलर जारी, दमदार डायलॉग ने खींचा ध्यान
क्या है खबर?
बॉलीवुड की फिल्मों में धाक जमाने के बाद अजय देवगन डिजिटल डेब्यू को लेकर तैयार हैं। वह वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से अपना OTT डेब्यू करेंगे।
अब मेकर्स ने इस सीरीज का नया ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें अजय एक पुलिस वाले के किरदार में जलवा बिखरते हुए नजर आए हैं। उनका डायलॉग भी दर्शकों को पसंद आ रहा है।
ट्रेलर में राशि खन्ना की भी झलक दिखी है।
रिलीज
4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी सीरीज
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'रुद्र' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हॉटस्टार ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हर अपराधी का दुःस्वप्न सच होने वाला है। अंधेरे के छोर पर हमारे पास आपके लिए एक सीट है। क्या आप इसके लिए तैयार हैं? 'रुद्र' के सभी एपिसोड 4 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले हैं।'
अजय ने भी ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'अंधेरे से घिरा, मैं न्याय को प्रकाश में लाने के लिए तैयार हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए हॉटस्टार का ट्विटर पोस्ट
Every criminal's nightmare is about to come true.
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 14, 2022
We have a seat for you at the edge of darkness. Are you ready for it?#HotstarSpecials #Rudra all episodes streaming from 4th March. #RudraOnHotstar #RudraTrailer pic.twitter.com/58D8E9F4cC
ट्रेलर
रोमांच से भरा है सीरीज का ट्रेलर
इस सीरीज में अजय ने ACP रुद्र वीर का किरदार निभाया है। वह अपने तरीके से अपराधियों से मुकाबला करते हैं। सीरीज के डायलॉग काफी मजेदार लग रहे हैं।
ट्रेलर में एक जगह अजय कहते हैं, "हर चुतिए को लगता है कि वह चुतिया नहीं है, जब तक कि उसका बाप उसके सामने नहीं आ जाता।"
अजय एक ग्रे कैरेक्टर में दिखे हैं। वह अपराधियों की गुत्थी को सुलझाने के लिए क्रिमिनल की तरह अपना आइडिया बनाते दिखे हैं।
केमिस्ट्री
राशि और अजय की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री आई पसंद
'रुद्र' के ट्रेलर में कहानी से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन इसकी कहानी काफी रहस्यमयी लगती है। इसमें सस्पेंस, ड्रामा और कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
राशि अजय की दोस्त की भूमिका में नजर आई हैं। राशि और अजय की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी लगी है। दोनों की नजदीकियां भी दिखी हैं।
ईशा देओल ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है। अजय एक जगह अपनी शादी को भी जुमला बताते हुए दिखे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
अब कहानी क्या करवट लेगी, यो तो सीरीज देखने के बाद पता चलेगा। अजय हमेशा की तरह अपने किरदार में डूबे नजर आए। राशि ने भी अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है। ट्रेलर में ईशा की छोटी-सी झलक दिखी। सभी कलाकारों का अभिनय उम्दा लगा।
जानकारी
राजेश मापुसकर ने किया सीरीज का निर्देशन
राजेश मापुसकर ने अजय की डेब्यू वेब सीरीज का निर्देशन किया है। इससे पहले राजेश ने 'फरारी की सवारी' और 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन किया है। सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से किया गया है।
ऑरिजनल सीरीज
ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सीरीज 'लूथर' की हिन्दी रीमेक है 'रुद्र'
'रुद्र' ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज 'लूथर' की हिन्दी रीमेक है।
नील क्रॉस की अंग्रेजी सीरीज में इदरिस एल्बा ने DCI जॉन लूथर का रोल निभाया है, जबकि अभिनेत्री एलिस मोर्गन इसमें रूथ विल्सन की भूमिका में थीं। हिन्दी रीमेक में यह किरदार राशि निभाएंगी।
इस सीरीज के अभी तक पांच सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से खूब प्यार मिला। हिन्दी रीमेक की कहानी को मेट्रो शहर और हिन्दुस्तानी परिवेश के हिसाब से बनाया गया है।