Page Loader
अजय देवगन की संपत्ति कितनी है? जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन 
अजय देवगन हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

अजय देवगन की संपत्ति कितनी है? जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन 

Apr 02, 2024
01:27 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन का उन अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है। वे इन दिनों अपनी फिल्म 'शैतान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्हें 30 करोड़ रुपये फीस मिली थी। अब दर्शक अजय की फिल्म 'मैदान' का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। 2 अप्रैल को अजय अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी संपत्ति के बारे में जानते हैं।

संपत्ति

अजय ने किया है कई सफल फिल्मों में काम 

अजय ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई 'फूल और कांटे' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया, जिसमें 'इश्क', 'हम दिल दे चुके सनम', 'RRR', 'दृश्यम' और 'गोलमाल' शामिल है। अभिनय के अलावा अजय ने फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया है। इतने सालों में अजय ने अपनी कड़ी मेहनत के दम करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय की कुल संपत्ति 427 करोड़ रुपये है।

गाड़ियां

अजय के पास हैं ये गाड़ियां

अजय की सलाना आय 25 करोड़ रुपये से अधिक है। अभिनेता मुंबई के जुहू में 'शिवशक्ति' बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अजय के पास रोल्स-रॉयस कलिनन (6.95 करोड़ रुपये), ऑडी Q7 (1 करोड़ रुपये), BMW X7 (1.07 करोड़ रपये), BMW 7 सीरीज (1.4 करोड़ रुपये), ऑडी A5 स्पोर्टबैक (55 लाख रुपये), मर्सिडीज बेंज S-क्लास (1.57 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज GL क्लास (1.7 करोड़ रुपये) और मिनी कूपर S (40 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।