Page Loader
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आई तारीख
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? (तस्वीर: इंस्टा/@ajaydevgn)

अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ट्रेलर कब होगा रिलीज? सामने आई तारीख

Mar 01, 2023
11:30 am

क्या है खबर?

अजय देवगन आजकल अपनी फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'दृश्यम 2' के बाद इस फिल्म में भी अजय के साथ तब्बू नजर आने वाली हैं। 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता कार्ति नजर आए थे। अब पिंकविला के अनुसार, 'भोला' का ट्रेलर मुंबई में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। यह पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी, जिसका ट्रेलर आईमैक्स 3D फॉर्मेट में लॉन्च होगा।

अजय

इस दिन रिलीज होगी 'भोला'

'भोला' का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी अजय देवगन फिल्म्स ने किया है। यह फिल्म 30 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय और तब्बू के साथ राई लक्ष्मी नजर आएंगी। अजय ही 'भोला' का निर्देशन भी कर रहे हैं। इससे पहले 'रनवे 34' और 'शिवाय' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'मैदान' और 'सिंघम 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।