Page Loader
'सिंघम अगेन': अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने जवानों से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल 
अजय देवगन-रोहित शेट्टी ने SSB जवानों से की मुलाकात (तस्वीर: एक्स/@SSB_INDIA)

'सिंघम अगेन': अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने जवानों से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल 

May 22, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन को आखिरी बार फिल्म 'मैदान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। अब अजय फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान रोहित शेट्टी ने संभाली है। इन दिनों जम्मू-कश्मीर में इस फिल्म की शूटिंग चालू है। शूटिंग के बीच अजय और रोहित ने जम्मू-कश्मीर में SSB जवानों से मुलाकात की। अजय और रोहित की जवानों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

सिंघम अगेन

कब हुई थी रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत? 

जब से 'सिंघम अगेन' का ऐलान हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। रणवीर सिंह से लेकर अजय देवगन और करीना कपूर तक की झलक फिल्म से सामने आ चुकी थी। रोहित के कॉप यूनिवर्स की शुरुआत अजय के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' से हुई थी। इसके बाद 2014 में अजय की 'सिंघम रिटर्न्स', 2018 में रणवीर की 'सिम्बा' और 2020 में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' के साथ यूनिवर्स बड़ा होता चला गया।