अजित पवार के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, संसद के बाहर भावुक हुईं कंगना रनौत
क्या है खबर?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 28 जनवरी की सुबह एक विमान हादसे में दुखद निधन हो गया। इस भीषण हादसे ने पूरे देश को सन्न कर दिया है। ये दर्दनाक खबर सामने आते ही बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ गई। कई सितारों और निर्देशकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। किसी ने उनके योगदान को याद किया तो किसी ने निजी यादें साझा कर उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
आहत
भावुक हुए अजय देवगन और रितेश देशमुख
अजय देवगन ने एक्स पर लिखा, 'माननीय उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के दुखद निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और इस अपूरणीय क्षति से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।' उधर रितेश देशमुख ने अजित पवार को महाराष्ट्र का सबसे ऊर्जावान और अनुशासनप्रिय नेता बताते हुए उनकी स्पष्टवादिता, हाजिरजवाबी और निजी तौर पर उनकी दयालुता को याद किया और इस क्षति को अपूरणीय बताया।
ट्विटर पोस्ट
अजय देवगन ने जताया शोक
Shocked and saddened by the tragic passing of Hon. Deputy CM Ajit Pawar ji. My heartfelt condolences to his family, loved ones and all those affected by this immense loss.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 28, 2026
Om Shanti 🙏🏻
निशब्द
कंगना रनौत बोलीं- भयानक खबर, मेरे पास शब्द नहीं
कंगना रनौत जब संसद भवन की ओर जा रही थीं, तभी उन्हें उपमुख्यमंत्री के निधन की जानकारी मिली। इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने भावुक स्वर में मीडिया से कहा, "ये एक भयानक खबर है और मुझे बहुत दुख है। हम अक्सर यहां(संसद) जल्दी पहुंचने की आपाधापी में रहते हैं... मेरे पास इस समय शब्द नहीं हैं। मैं अपनी भावनाओं को थोड़ा संभाल लूं, उसके बाद ही कोई आधिकारिक बयान दे पाऊंगी।"
ट्विटर पोस्ट
दुखी हुईं कंगना रनौत
#WATCH | On the death of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar in a crash landing in Baramati, BJP MP Kangana Ranaut says, "This is such horrible news...There are not enough words to express..." pic.twitter.com/buwlNymqU1
— ANI (@ANI) January 28, 2026
दुख
अनुपम खेर और संजय दत्त ने जताया गहरा शोक
अनुपम खेर ने अजित पवार के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें एक सौम्य और दयालु व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि 'दादा' से मिलना हमेशा सुखद रहता था और ये उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। उधर संजय दत्त ने अजित को सबसे गतिशील नेताओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास और नेतृत्व पर अजित पवार की अमिट छाप हमेशा रहेगी। संजय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताते हुए शांति की प्रार्थना की।
ट्विटर पोस्ट
संजय दत्त ने दी श्रद्धांजलि
Shocked and saddened by this tragic loss. He was one of the most dynamic leaders, leaving behind a lasting impact. My deepest condolences to the family and everyone affected. Prayers for strength and peace. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/o0MW3pxHqu
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 28, 2026
शोक
मधुर भंडारकर और अनिल शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि
फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने लिखा कि उनका असमय चले जाना राज्य की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जताईं और इस कठिन घड़ी में उन्हें धैर्य व शक्ति प्रदान करने की कामना की। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि इस हृदयविदारक खबर पर विश्वास करना बेहद कठिन है। उन्होंने प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके परिवार व समर्थकों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।
जानकारी
इन कलाकारों ने भी जताया दुख
अभिनेता राजपाल यादव ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि वो इस खबर से सदमे में हैं। राहुल वैद्य और निमरत कौर जैसे कई कलाकारों ने अजित पवार के निधन पर शोक जताया है।