LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'दे दे प्यार दे 2' ने 5वें दिन लगाई छलांग, जानिए कुल कमाई
'दे दे प्यार दे 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

बॉक्स ऑफिस: 'दे दे प्यार दे 2' ने 5वें दिन लगाई छलांग, जानिए कुल कमाई

Nov 19, 2025
09:32 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का बोलबाला इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे समीक्षकाें की साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। रिलीज के 5 दिन पूरे करने के बावजूद फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि कारोबारी दिनों में 'दे दे प्यार दे 2' का बंपर कारोबार जारी है।

कारोबार

'दे दे प्यार दे 2' की कमाई में 5वें दिन उछाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दे दे प्यार दे 2' ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दिलचस्प बात यह है कि चौथे दिन के मुकाबले कमाई में उछाल देखा गया है। अगर पिछली कमाई के आंकड़ें देखें तो इसने चौथे दिन 4.25 करोड़, तीसरे दिन 13.75 करोड़, दूसरे दिन 12.25 करोड़ और पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये कमाए थे। 'दे दे प्यार दे 2' ने 44 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

फिल्म

सीक्वल फिल्म है 'दे दे प्यार दे 2' 

फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' साल 2019 में इसी नाम के साथ रिलीज फिल्म की सीक्वल है। लव रंजन ने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है। अजय ने फिल्म में 52 साल के लंदन व्यवसायी आशीष मेहरा का किरदार निभाया है, जबकि रकुल 25 साल की आयशा के किरदार में हैं। दोनों के बीच में प्यार हो जाता है। आर माधवन, रकुल के पिता के किरदार में हैं। जावेद जाफरी और मिजान जाफरी भी फिल्म का हिस्सा हैं।