'रेड 2' से संजय दत्त की 'द भूतनी' तक, इस हफ्ते इन फिल्मों का लें मजा
क्या है खबर?
मई महीने का पहला शुक्रवार आने वाला है और मनोरंजन जगत में इसे खास बनाने की तैयारी भी हो गई है।
हर बार की तरह इस शुक्रवार को भी सितारे सिनेमाघरों से लेकर OTT पर दर्शकों का महा मनोरंजन करने वाले हैं।
एक ओर अजय देवगन 'रेड 2' ले आए हैं, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी नई फिल्म से OTT पर दस्तक दे चुके हैं।
आइए जानें इस हफ्ते आप कौन-सी नई फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं।
#1
'रेड 2'
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में एक बार फिर आयकर आयुक्त अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन पर्दे पर खूब दमके हैं, वहीं फिल्म के विलेन रितेश देशमुख ने भी दिल जीत लिए हैं।
हालांकि, फिल्म की कहानी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
यह साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है।
'रेड 2' में वाणी कपूर ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है।
#2
'द भूतनी'
'रेड 2' के साथ ही 1 मई को संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' ने सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है।
पिछले दिनों संजू बाबा ने कहा था कि उनकी इस फिल्म को भले ही 'रेड 2' के आगे तवज्जो नहीं मिल रही है, लेकिन उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी ये पिक्चर बहुत आगे जाएगी।
इस फिल्म में मौनी रॉय, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और अभिनेता सनी सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
#3
'कोस्टाओ'
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म 'कोस्टाओ' से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। हालांकि, उनकी इस फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा इसमें उनके अभिनय की तारीफ हाे रही है।
यह सिस्टम से जूझती ईमानदारी की एक भावुक कहानी है, जिसके हीरो नवाजुद्दीन हैं।
फिल्म में अभिनेता ने कस्टम अफसर कोस्टाओ फर्नांडिस का किरदार निभाया है।
यह फिल्म 1 मई को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
#4 और #5
'हिट 3' और 'रेट्रो'
'हिट: द थर्ड केस' (हिट 3) एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें साउथ के स्टार नानी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी बने हैं। 'हिट' और 'हिट 2' की सफलता के बाद यह फिल्म हिट यूनिवर्स की नई किस्त है।
दूसरी ओर 'रेट्रो' एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जिसमें सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में जयराम रवि और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं।
साउथ की ये दोनों ही फिल्में 1 मई को सिनेमाघरों में आई हैं।