
फिल्म 'रेड 2' तमिल रॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे निर्माताओं को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। हल में रिलीज हुई कई फिल्मों के HD प्रिंट विभिन्न वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं।
अब अभिनेता अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'रेड 2' भी रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
यह फिल्म आज यानी 1 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है।
ऑनलाइन लीक
रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय की फिल्म 'रेड 2' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है, जहां से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक अब सिनेमाघरों में जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर पर ही मुफ्त में यह फिल्म देखना पसंद कर रहे हैं, जिससे इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर पड़ सकता है।
रेड 2
'रेड' का सीक्वल है 'रेड 2'
'रेड 2' में अजय की जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
'रेड 2' साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल है। इसमें 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह के घर पर पड़े IT विभाग की छापेमारी की सच्ची कहानी दिखाई गई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म जियो हॉटस्ट पर उपलब्ध है।