
'मिशन इम्पॉसिबल 8' की आंधी के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का कमाल जारी
क्या है खबर?
अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा दिखा रही है और 16 दिन बाद भी टिकट खिड़की पर इसका जलवा बरकरार है।
17 मई को टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। उम्मीद जताई जा रही थी कि इस फिल्म के आने से 'रेड 2' की कमाई प्रभावित होगी। हालांकि, अजय की इस फिल्म की रफ्तार पहले जैसी ही है।
टकराव
'रेड 2' इन फिल्मों को चटा चुकी धूल
जब 'रेड 2' रिलीज हुई तो जाट और 'केसरी 2' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थीं। इसके अलावा फिल्म के साथ 'रेट्रो' और 'हिट द थर्ड केस' जैसी बड़ी साउथ फिल्में रिलीज हुईं। इसके बावजूद फिल्म की कमाई बजट के 3 गुना से ज्यादा हो चुकी है।
उधर 'मिशन इम्पॉसिबल' ने आते ही कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके बावजूद अजय का रुतबा अब भी बरकरार है। 'रेड 2' अच्छी कमाई कर रही है।
कारोबार
'रेड 2' ने 17वें दिन की इतनी कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' ने 17वें दिन 4 करोड़ 15 लाख रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ इसने भारत में अब तक 143.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 3 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकेंड में इसकी कमाई में इजाफा हुआ है।
माना जा रहा था कि 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का सबसे ज्यादा असर अजय देवगन की 'रेड 2' पर पड़ सकता है, लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है।
फिल्म
'रेड 2' का बजट और कलाकार
'रेड 2' के निर्देशक राज कुमार गुप्ता हैं, वहीं भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।
जहां फिल्म के विलेन रितेश देशमुख हैं, वहीं वाणी कपूर इसमें अजय की पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं।
'रेड 2' साल 2018 में आई 'रेड' का सीक्वल है। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
मिशन इम्पॉसिबल 8
'मिशन: इम्पॉसिबल -द फाइनल रेकनिंग' ने पहले दिन भारत में पीटा डंका
टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल-द फाइनल रेकनिंग' ने रिलीज होते ही भारत में तहलका मचा दिया है।
टॉम क्रूज और उनकी इस जासूसी एक्शन फिल्म फ्रैंचाइजी का भारत में काफी क्रेज है। इसी को देखते हुए इसे भारत में 17 मई को रिलीज किया गया, जबकि दुनियाभर में यह 23 मई को रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग' ने ओपनिंग डे यानी पहले दिन भारत में 17.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।