LOADING...
अजय देवगन की इन फिल्मों को IMDb पर मिली तगड़ी रेटिंग, दूसरी ने की ताबड़तोड़ कमाई
IMDb पर छाईं अजय देवगन की ये 4 फिल्में (तस्वीर: एक्स/@HimeshMankad)

अजय देवगन की इन फिल्मों को IMDb पर मिली तगड़ी रेटिंग, दूसरी ने की ताबड़तोड़ कमाई

Aug 04, 2025
09:00 am

क्या है खबर?

अजय देवगन फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल या कहें कलाकारों की कॉमेडी का रंग दर्शकों पर चढ़ नहीं पाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ा औसत प्रदर्शन कर रही है। वो बात अलग है कि इंटरनेट मूवी डाटाबेस ( IMDb) पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है। आइए IMDb पर अजय की 4 सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'दृश्यम'

साल 2015 में आई अजय की फिल्म 'दृश्यम' को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म उस साल की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। यह फिल्म सस्पेंस से भरपूर थी, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में अजय के साथ श्रिया सरन और तब्बू भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म में अजय के किरदार के दर्शक दीवाने हो गए थे। इसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।

#2

'दृश्यम 2'

'दृश्यम' के सीक्वल 'दृश्यम 2' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। इस फिल्म पर दर्शकों ने जमकर अपना प्यार लुटाया था। विजय सालगांवकर के किरदार में अजय एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 240 करोड़ रुपये कमाए थे। इसे भी IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर देखी जा सकती है।

#3

'ओमकारा'

अजय की फिल्म 'ओमकारा' भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो, लेकिन समीक्षकों ने इसे जमकर सराहा था। उधर फिल्म के खलनायक लंगड़ा त्यागी बनकर सैफ अली खान ने ऐसी तबाही मचाई कि उनका ये किरदार अमर हो गया था। इस फिल्म से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। फिल्म में विवेक ओबेरॉय, नसीरुद्दीन शाह और करीना कपूर जैसे कलाकार भी थे। 8.0 IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर मौजूद है।

#4

'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'

साल 2002 में 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए अजय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। बेस्ट फिल्म के लिए भी इसे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। यह आज भी एक कल्ट बनी हुई है। स्वतंत्रता सेनानियों पर बनी सभी फिल्मों में से यह सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्म है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। IMDb पर 8.1 रेटिंग पा चुकी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, MX प्लेयर और यूट्यूब पर है।