
अजय की 'मैदान' को मिली रिलीज तारीख, ईद पर होगी 'बड़े मियां छोटे मियां' से टक्कर
क्या है खबर?
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज तारीख का कई बार ऐलान हुआ तो हर बार यह किसी न किसी वजह से आगे टल गई।
अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का प्रशंसक भी काफी से इंतजार कर रहे थे तो बीते दिनों इसके OTT पर आने की भी बात सामने आई।
हालांकि, अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी है और यह जल्द सिनेमाघरों में आएगी।
रिलीज
बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बोनी कपूर और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'मैदान' की शूटिंग काफी समय पहले पूरी हो चुकी है।
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी कि अजय की यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है।
ऐसे में अब इस फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगी, जो ईद पर यानी अप्रैल में ही दर्शकों के बीच आने वाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AJAY DEVGN: 'MAIDAAN' TO ARRIVE THIS EID... #Maidaan - starring #AjayDevgn - gets a new release date: April 2024 #Eid... Directed by Amit Sharma.#BoneyKapoor #ZeeStudios pic.twitter.com/0ijkWfUzsF
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2024
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी। इस दौर को भारतीय फुटबॉल का 'स्वर्ण युग' कहा जाता है।
इस फिल्म में अजय फुटबॉल कोच का किरदार निभाएंगे तो उनके साथ प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं।
फिल्म की पटकथा सैविन क्वाड्रास ने और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
बदलाव
कई बार बदली गई फिल्म की रिलीज तारीख
'मैदान' की रिलीज तारीख सबसे पहले 27 नवंबर 2020 तय हुई थी, लेकिन फिर आगे बढ़ाकर 11 दिसंबर, 2020 कर दिया गया।
इसके बाद कोरोना वायरस ने दस्तक दी और यह अगस्त, 2021 तक के लिए टाल दी गई। फिर इसकी रिलीज अक्टूबर, 2021 तय हुई, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और एक बार फिर इसकी तारीख आगे खिसक गई।
बीते साल भी यह रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब आखिरकार ये अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्में
आने वाली हैं अजय की ये फिल्में
अजय अब जल्द ही विकास बहल की फिल्म 'शैतान' में नजर आने वाले हैं, जिसमें ज्योतिका और आर माधवन शामिल हैं। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
इसके बाद वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म की टक्कर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' से होने वाली है।
इसके अलावा उनकी झोली में फिल्म 'रेड 2' और 'औरों मैं कहां दम था' भी है।
पोल