अजय देवगन ने जारी किया फिल्म 'शैतान' का पहला पोस्टर, रिलीज तारीख भी बताई
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'भोला' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
अब अजय एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनकी भिड़ंत आर माधवन से होगी।
यह फिल्म 'वश' नाम की गुजराती फिल्म का हिंदी रीमेक होगी।
अजय और माधवन की यह फिल्म 'शैतान' नाम से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।
शैतान
8 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'शैतान' का पहला पोस्टर जारी किया है।
इसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अजय ने लिखा, 'शैतान आपके लिए आ रहा है। फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।'
यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है।
'शैतान' के अलावा अजय 'सिंघम अगेन', 'रेड 2' और 'मैदान' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
'शैतान' का पहला पोस्टर आया सामने
#Shaitaan is coming for you.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 19, 2024
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ pic.twitter.com/MIaL2qqTuc