Page Loader
फिल्म 'मैदान' की एडवांस बुकिंग शुरू, अजय देवगन ने साझा किया यह वीडियो
फिल्म 'मैदान' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

फिल्म 'मैदान' की एडवांस बुकिंग शुरू, अजय देवगन ने साझा किया यह वीडियो

Apr 08, 2024
01:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' को लेकर चर्चा में हैं। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों का उत्साह फिल्म को लेकर बढ़ता जा रहा है। 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें दर्शकों को भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अब इससे पहले 'मैदान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

मैदान 

ये सितारे भी हैं 'मैदान' का हिस्सा 

अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए एडवांस बुकिंग खुलने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'इस ईद सैयद अब्दुल रहीम की प्रेरक विरासत का जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए। यह साहस, देशभक्ति और समर्पण की उनकी अनकही और उल्लेखनीय यात्रा का सम्मान करने का समय है।' प्रियामणि, गजराज राव और नितांशी गोयल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' का सामना 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो