'सन ऑफ सरदार 2' के सेट से लीक हुआ अजय देवगन का वीडियो, पगड़ी पहने दिखे
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ।
अजय लगभग 12 साल बाद 'सन ऑफ सरदार' की दूसरी किस्त लेकर आ रहे हैं।
अब फिल्म के सेट से अजय का वीडियो लीक हो गया है, जिसमें वह पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं।
सन ऑफ सरदार 2
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अजय 'सन ऑफ सरदार 2' के सेट पर अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। वह जसविंदर सिंह रंधावा उर्फ जस्सी के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं।
'सन ऑफ सरदार 2' के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा ने संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता भी हैं।
मृणाल ठाकुर और संजय दत्त जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहस हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ajay Devgn’s back in action with his fierce look in Son of Sardar 2😍🔥#ajaydevgan #sonofsardar #buzzzookaspotting pic.twitter.com/8PEA2czUeT
— Buzzzooka Spotting (@Buzzz_spotting) November 7, 2024