
'रेड 2' से पहले जानिए अजय देवगन की पिछली फिल्मों की कमाई, एक तो बुरी तरह पिटी
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म कल (1 मई) सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'रेड 2' में अजय की जोड़ी पहली बार वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रितेश देखमुख भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धमाकेदार रहेगी।
आइए अजय की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में जानें।
#1
'आजाद'
पिछली बार अजय फिल्म 'आजाद' में नजर आए थे, जो 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड मे कदम रखा था।
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। 80 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.35 करोड़ रुपये कमाए थे।
'आजाद' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
#2
'नाम'
पिछले साल के अंत में अजय फिल्म 'नाम' लेकर आए थे। यह फिल्म अपने बनने के 10 साल बाद हुई थी।
दरअसल, फिल्म की शूटिंग 2014 में पूरी हो गई थी, लेकिन निर्माता की मौत के चलते फिल्म 10 साल बाद रिलीज हुई।
हालांकि, यह फिल्म कब आई और कब चली गई, किसी को पता भी नहीं चला। 'नाम' ने टिकट खिड़की पर सिर्फ 72 लाख रुपये कमाए थे।
यह फिल्म अब तक किसी OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है।
#3
'सिंघम अगेन'
इस सूची में अजय की 'सिंघम अगेन' का नाम भी शामिल है। इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आए थे।
लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
'सिंघम अगेन' ने टिकट खिड़की पर 247.85 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#4
'औरों में कहां दम था'
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय की जोड़ी तब्बू के साथ बनी थी। जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने भी इस फिल्म में अभिनय किया था।
हालांकि, यह फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। बॉक्स ऑफिस पर 'औरों में कहां दम था' केवल 11.55 करोड़ रुपये जुटा पाई थी। फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
#5
'मैदान'
अजय की 'मैदान' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 53.03 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म 'मैदान' की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय फुटबॉल टीम ने 1951 और 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।
बोनी कपूर इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।