'स्टूडियो ग्रीन' की पहली हिंदी फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन, अभिनेता से बातचीत जारी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक अजय देवगन का नाम आए दिन मीडिया खबरों में बना रहता है।
अभिनेता के स्टाइल और अभिनय के दीवाने हिंदी पट्टी के दर्शकों के साथ ही साउथ में भी खूब हैं।
यही वजह है कि बॉलीवुड सहित साउथ के निर्माता भी अजय के साथ काम करने के लिए बेकरार रहते हैं।
इसी का परिणाम है कि 'थंगालान' और 'कंगुवा' के निर्माताओं ने अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए अजय से संपर्क किया है।
बातचीत
'स्टूडियो ग्रीन' ने शुरू की अजय से बातचीत
हाल ही में, यह पता चला था कि दक्षिण के सबसे प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक 'स्टूडियो ग्रीन' ने मुंबई में अपना कार्यालय खोला है।
अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 'स्टूडियो ग्रीन' हिंदी फिल्में बनाना चाहता है, जिसके कारण उन्होंने मुंबई में कार्यालय बनाया है।
निर्माताओं के पास कई प्रोजेक्ट हैं और उन्होंने अपनी हिंदी फिल्म के लिए बॉलीवुड के सिंघम यामी अजय से बातचीत शुरू की है।
प्रभावित
'स्टूडियो ग्रीन' के काम से प्रभावित हैं अजय
एक सूत्र ने बताया, "के ई ज्ञानवेल राजा (स्टूडियो ग्रीन के मालिक) ने अजय से संपर्क किया है। वह अपने बैनर की पहली हिंदी फिल्म के लिए बॉलीवुड स्टार के साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं।"
उसके मुताबिक, अगर बातचीत के बाद चीजें सही होती हैं तो अजय भी 'स्टूडियो ग्रीन' की पिछली फिल्मों और राजा के नजरिए से प्रभावित हैं और उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'स्टूडियो ग्रीन' चेन्नई स्थित एक फिल्म निर्माण कंपनी है। कंपनी की स्थापना 2006 में राजा ने की थी, जो अभिनेता सूर्या और कार्थी के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कई हिट तमिल फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी आगामी फिल्म 'कंगुवा' है, जिसमें दिशा पाटनी नजर आएंगी।
स्क्रिप्ट
अजय को चुनाव के लिए दी गई कई स्क्रिप्ट
सूत्र ने बताया कि अजय को 1 नहीं 2 नहीं बल्कि कई स्क्रिप्ट की पेशकश की गई है, जिनमें से उन्हें अपनी पसंद बतानी है।
वह बोला, "जहां एक मनोरंजक, वहीं दूसरी एक्शन फिल्म है। एक और स्क्रिप्ट है, जो थ्रिलर है। अजय सभी फिल्मों को ध्यान से देख रहे हैं और वह जल्द ही फैसला लेंगे।"
खबर यह भी है कि अजय को पेश की गई इन फिल्मों में से एक का निर्देशन ओबेली एन कृष्णा द्वारा किया जाएगा।
आगामी फिल्में
5 फिल्में रिलीज करेंगे अजय
अजय इस साल एक के बाद एक 5 फिल्में रिलीज करेंगे।
अभिनेता अपनी फिल्मों की शुरुआत 8 मार्च को सुपरनैचुरल थ्रिलर 'शैतान' से करेंगे। इसके बाद ईद पर वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' ला रहे हैं।
नीरज पांडे की 'औरों में कहां दम था' 26 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे जून तक टाल दिया गया है।
इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म 'सिंघम अगेन' और आखिर में 15 नवंबर को 'रेड 2' रिलीज होगी।