
'शैतान' की रिलीज से पहले 'शैतान 2' की रूपरेखा तैयार, निर्माता ने किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में अपनी 'सिंघम' वाली छवि के लिए मशहूर अजय देवगन जल्द ही एक जुदा अंदाज में नजर आने वाले हैं।
दरअसल, अभिनेता इन दिनों अपनी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'शैतान' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
अजय और आर माधवन अभिनीत फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। यह फिल्म इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है। दर्शकों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
इस बीच निर्माताओं ने खुलासा किया कि वह इसके सीक्वल की योजना बना रहे हैं।
खुलासा
पहले से तैयार 'शैतान 2' की योजना
'शैतान' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इस बहुचर्चित फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने फिल्म की शूटिंग और इसके सीक्वल यानी 'शैतान 2' के बारे में बताया।
पाठक ने बताया कि 'शैतान' की शूटिंग 40 दिनों में पूरी हो गई थी और इसके दूसरे भाग की सारी योजना पहले से ही उनके दिमाग में है।
उन्होंने कहा, "भाग 2 भी हमारे दिमाग में तैयार है।"
बता दें, इवेंट में स्टार कास्ट के साथ निर्देशक विकास बहल भी मौजूद थे।
चाहत
लंबे समय से हॉरर फिल्म करना चाहते थे अजय
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय लंबे समय के बाद एक हॉरर फिल्म करते नजर आएंगे।
इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, "मैंने स्क्रिप्ट सुनी और मुझे यह पसंद आई। मैं लंबे समय से एक हॉरर फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था। मैंने पहले 'भूत' में काम किया था।"
अजय ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि उन्हें यह शैली पसंद है और हर कोई इस शैली से जुड़ जाता है।
सम्मोहन
सम्मोहन का शिकार हो चुके हैं अजय-माधवन
जब अजय और माधवन से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी असल जिंदगी में सम्मोहन का अनुभव किया है? तो दोनों ने हामी भरी।
अजय बोले,"जब हम आउटडोर शूटिंग पर जाते थे तब ऐसा हुआ है। हाल में नहीं, लेकिन करियर के पहले 10-12 वर्षों में मैंने यह सब देखा है।"
आर माधवन बोले, "हां, ऐसा बहुत बार हो चुका है। सम्मोहन हर दिन होता है। सोशल मीडिया सम्मोहन करता है। हमें सतर्क रहना चाहिए।"
शैतान
'शैतानी' ताकतों से लड़ते दिखेंगे अजय देवगन
'शैतान' के ट्रेलर के अनुसार फिल्म में अजय अपने परिवार को शैतानी शक्तियों और काले जादू से बचाते दिख रहे हैं।
ट्रेलर में अजय और माधवन का अभिनय सभी को बहुत पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फिल्म में मुख्य अभिनेत्री बनीं ज्योतिका भी 'शैतान' में अपने अभिनय से रस घोल रही हैं।
इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। यह 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।