अजय देवगन ने पूरी की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की शूटिंग
अभिनेता अजय देवगन काफी समय से अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में वह फुटबॉल कोच की भूमिका में दर्शकों से मुखातिब होंगे। यह फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। इसमें अजय कोच सईद की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगे। खबरों की मानें तो अजय ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन फेज में चली गई है।
पोस्ट प्रोडक्शन का काम हो चुका है शुरू
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने अपनी फिल्म 'मैदान' की शूटिंग पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। मेकर्स बहुत जल्द फिल्म की नई रिलीज डेट घोषित कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण महान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने किया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।
कोरोना महामारी के कारण बाधित हुआ प्रोजेक्ट
कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट में काफी देरी हुई। पहले 'मैदान' 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद इसकी रिलीज डेट को बदलकर 13 अगस्त, 2021 किया गया। फिर से इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया और नई रिलीज डेट 15 अक्टूबर तय की गई। इसके बाद अब खबर आई कि यह फिल्म 3 जून, 2022 को रिलीज होगी।
महान कोच सैयद के बारे में जानिए
महान कोच सैयद को भारतीय फुटबॉल जगत के पिता के तौर पर जाना जाता है। सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है। उन्होंने भारतीय फुटबॉल का चेहरा बदल दिया था। इसमें प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं।
ये हैं अजय की आने वाली फिल्में
अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'RRR' में नजर आए हैं। वह 'रेड 2' में नजर आएंगे। वह 'कैथी' की हिंदी रीमेक में भी दिखने वाले हैं, जिसका शीर्षक 'भोला' रखा गया है। 18 साल बाद इस साल की गर्मियों में अजय की फिल्म 'नाम' दर्शकों के बीच आने वाली है। उनका नाम फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल से जुड़ गया है। उन्होंने हाल में बताया कि इस फिल्म का सीक्वल बनेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिछले काफी समय से अजय वेब सीरीज 'रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' को लेकर चर्चा में थे। यह उनकी पहली वेब सीरीज थी, जो 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। इस सीरीज को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।