बॉक्स ऑफिस: फ्लॉप होने की कगार पर पहुंची 'सिंघम अगेन', जानिए अब तक का कारोबार
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच चुकी है। बड़े सितारों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। फिल्म की कहानी में लोगों को कुछ नया देखने को नहीं मिला। हद से ज्यादा एक्शन भी इस फिल्म के लिए घातक साबित हुआ। यही वजह है कि फिल्म इन दिनों काफी कम कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कारोबार कर लिया है।
क्या अपनी लागत वसूल पाएगी 'सिंघम अगेन'?
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 235.15 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम अगेन' का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को हिट का तमगा हासिल करने के लिए कम से कम 700 करोड़ की कमाई करने की जरूरत है। हालांकि, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह अब नामुमिकन सा लगता है।
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। अजय और रोहित ने इस फिल्म का निर्माण मिलकर किया है। इस फिल्म में करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है। बता दें कि 'सिंघम', 'सिंघम 2', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के बाद 'सिंघम अगेन' रोहित के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है।