बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' की हालत खराब, 19वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अभिनेता अजय देवगन के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा। इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'शैतान' के बाद आई 'मैदान' और 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। अब बड़े बजट बनी अजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' पर भी फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है। आइए जानते हैं कि 19वें दिन 'सिंघम अगेन' ने कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
'सिंघम अगेन' ने 19वें दिन में कमाए 233.45 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 1.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 233.45 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम अगेन' का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इसमें करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है।
अब फिल्म 'नाम' में नजर आएंगे अजय
अब अजय फिल्म 'नाम' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान अनीस बज्मी ने संभाली है। भूमिका चावला और राजपाल यादव जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'प्यार तो होना ही था', 'दीवानगी' और 'हलचल' के बाद अनीस और अजय के बीच 'नाम' चौथा सहयोग है। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'नाम' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है।