बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' का संघर्ष जारी, 14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अभिनेता अजय देवगन और निर्देशत रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 सप्ताह पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह पिछले कुछ दिनों से दर्शक जुटाने के लिए टिकट खिड़की पर संघर्ष कर रही है। अब 'सिंघम अगेन' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
'सिंघम अगेन' ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 220.50 करोड़ रुपये हो गया है। 'सिंघम अगेन' में अजय की जोड़ी करीना कपूर के साथ बनी है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो भी है।
ये हैं अजय की आगामी फिल्में
अजय की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह अब फिल्म 'नाम' में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके पास अभिषेक कपूर की फिल्म 'आजाद' भी है। इस फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। अमन देवगन की भी यह पहली फिल्म है। अजय 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे।