'औरों में कहां दम था' का मुख्य गाना हुआ रिलीज, अजय देवगन ने खुद दी आवाज
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'औरों में कहां दम था' की रिलीज तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब तक फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अब निर्माताओं ने 'औरों में कहां दम था' का मुख्य गाना जारी कर दिया है। खास बात यह है कि इस गाने को खुद अजय ने अपनी आवाज दी है।
2 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'औरों में कहां दम था' के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं एमएम कीरावानी ने इस गाने को कंपोज किया है। अजय ने गाना साझा करते हुए लिखा, 'जितना ही तुझे पाया, उतना ही हममे कम था, दुश्मन थे हम ही अपने, औरों में कहाँ दम था...।' यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।