अजय देवगन ने इन दमदार किरदारों से बनाई अपनी अलग पहचान, ऐसे बने बॉलीवुड के 'सिंघम'
क्या है खबर?
अजय देवगन की गिनती उन शानदार अभिनेताओं में होती है, जो जब भी पर्दे पर नजर आते हैं दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं।
अभिनेता ने 22 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म 'फूल और कांटे' थी।
अभिनेता ने कॉमेडी और एक्शन से लेकर हर तरह के किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई।
आइए आज यानी 2 अप्रैल को अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर उनके दमदार किरदारों पर नजर डालते हैं।
#1
'फूल और कांटे'
'फूल और कांटे' बतौर मुख्य अभिनेता अजय की पहली फिल्म थी, जिसमें उनकी जोड़ी मधु के साथ बनी थी और वह रातोंरात मशहूर हो गए थे।
1991 में आई इस फिल्म में अजय 2 मोटरसाइकिल पर स्टंट करते नजर आए थे, जो दृश्य आज भी लोगों के जेहन में है।
कुकू कोहली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसे तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी बनाया गया था।
यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#2
'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर'
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' अजय की अब तक की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार है।
इस फिल्म में अभिनेता ने छत्रपति शिवाजी के सूबेदार तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया।
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म में काजोल, शरद केलकर और सैफ अली खान शामिल थे।
2020 में आई इस फिल्म का लुत्फ आप मुफ्त में डिज्नी+ हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
#3
'दृश्यम'
अब अगर अजय की फिल्मों की बात हो तो 'दृश्यम' को भला कैसे भूला जा सकता है। यह अभिनेता की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है, जिसके दोनों भागों को सफलता मिली है।
विजय सलगांवकर के किरदार में अभिनेता ने एक पिता की भावनाओं को बखूबी पर्दे पर दर्शाया था। इसमें दिखाया था कैसे एक पिता अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हर हद पार करने को तैयार है।
इसका पहला भाग नेटफ्लिक्स और दूसरा अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
#4
'सिंघम'
2011 में रोहित शेट्टी की इस फिल्म के बाद से ही अजय को 'सिंघम' कहकर बुलाया जाने लगा।
इस फिल्म में इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम के किरदार में अजय का एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
इसके बाद अभिनेता फिल्म के दूसरे भाग 'सिंघम रिटर्न्स' में भी नजर आए, जो भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुआ।
अब अभिनेता 15 अगस्त को फिल्म 'सिंघम 3' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।
#5
'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह'
अजय की फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' 2002 में आई थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था।
यह फिल्म महान क्रांतिकारी भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित, जिनके किरदार में अजय ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
इतना ही नहीं, अजय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
ऐसे में अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
जानकारी
आने वाली हैं अजय की ये फिल्में
इस साल अभिनेता की कई सारी फिल्में कतार में हैं। 10 अप्रैल को 'मैदान' रिलीज होगी और फिर 'सिंघम अगेन' आएगी। फिर वह 26 अप्रैल को 'औरों में कहां दम था' में दिखेंगे और 'रेड 2' और 'दे दे प्यार दे 2' भी शामिल है।