
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का पहला गाना 'तू' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म 'औरों में कहां दम था' पिछले कुछ समय से चर्चा में है। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है।
फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें एक बार फिर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है।
'औरों में कहां दम था' के टीजर और ट्रेलर के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'तू' जारी कर दिया है।
औरों में कहां दम था
मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं गाने के बोल
'तू' गाने को सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। गाने का संगीत एमएम कीरावानी ने तैयार किया है।
यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
फिल्म 'औरों में कहां दम था' 23 साल की अवधि में फैली एक महाकाव्य संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
AJAY DEVGN - TABU: ‘AURON MEIN KAHAN DUM THA’ FIRST SONG OUT… 5 JULY RELEASE… Team #AuronMeinKahanDumTha [#AMKDT] - which reunites #AjayDevgn and #Tabu - unveils the first song: #Tuu.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2024
🔗: https://t.co/zMFvPEZOsh
Composed by #AcademyAward winner #MMKeeravani and penned by… pic.twitter.com/TZiJS8WcpM