
'सिंघम' के 13 साल पूरे, रोहित शेट्टी-अजय देवगन ने मनाया भाईचारे के 33 साल का जश्न
क्या है खबर?
रोहित शेट्टी और अजय देवगन बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी में से एक है। दोनों ने एक साथ कई सफल फिल्में दी हैं।
अजय और रोहित इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं।
खास बात यह भी है कि अजय ने 'सिंघम' की 13वीं वर्षगांठ पर कॉप यूनिवर्स में पांचवीं किस्त 'सिंघम अगेन' की शूटिंग पूरी कर ली है।
इसके साथ रोहित और अजय ने 33 साल की दोस्ती का जश्न मनाया है।
वीडियो
सिंघम के 13 साल, भाईचारे के 33 साल- रोहित
रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें लिखा है, 'आज सिंघम के 13 साल पूरे हो गए हैं और किस्मत का जादू देखते हैं। आज हम अजय सर के साथ सिंघम अगेन की शूटिंग भी पूरी कर रहे हैं। बतौर निर्देशक यह उनके साथ मेरी 13वीं फिल्म है, लेकिन यह सफर 90 के दशक में शुरू हुआ था, जब मैं उनके अधीन काम कर रहा था। 33 साल बाद भी हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
13 years of Singham, 33 years of brotherhood@ajaydevgn #SinghamAgain
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) July 22, 2024
- #RohitShetty pic.twitter.com/sZaoxy2YOd