Page Loader
फिल्म 'शैतान' का मुख्य गाना जारी, अजय देवगन पर भारी पड़े आर माधवन 
फिल्म 'शैतान' का मुख्य गाना जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

फिल्म 'शैतान' का मुख्य गाना जारी, अजय देवगन पर भारी पड़े आर माधवन 

Mar 08, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

आर माधवन और अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'शैतान' आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह अजय और माधवन के बीच पहला सहयोग है। इस फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में हैं, जो अजय की पत्नी बनी हैं। अब निर्माताओं ने 'शैतान' का मुख्य गाना जारी कर दिया है, जिसे सिद्धार्थ बसरूर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।

शैतान

विकास बहल ने किया है फिल्म का निर्देशन 

'शैतान' के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। फिल्म की कहानी आमिल कीयान खान ने लिखी है। 'शैतान' 2023 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म 'वश' का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'शैतान' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'शैतान' का मुख्य गाना जारी