Page Loader
अजय देवगन ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' की रीमेक के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर करेंगे डेब्यू

अजय देवगन ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' की रीमेक के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर करेंगे डेब्यू

Apr 18, 2021
07:00 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अजय देवगन सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार हैं। उन्होंने अपने एक्शन और अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता है। अब जानकारी सामने आ रही है कि वह ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' की रीमेक में नजर आ सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो अजय इसके साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करेंगे। खबरों की मानें तो अजय के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है।

रिपोर्ट

'लूथर' की रीमेक में नए अवतार में दिखेंगे अजय

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय ने मार्च में एक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें अजय देवगन नहीं सुदर्शन कहा जाए। उस समय कयास लगाए गए थे कि अजय अपने किसी प्रोजेक्ट का प्रमोशन कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अजय ब्रिटिश टीवी सीरीज 'लूथर' की रीमेक में एक नए अवतार में दिखने वाले हैं। सूत्र ने बताया कि अजय इस प्रोजेक्ट के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे।

जानकारी

'लूथर' की रीमेक को बीबीसी इंडिया और अप्लॉज एंटरटेनमेंट करेगी प्रोड्यूस

एक सूत्र ने कहा, "टीवी सीरीज 'लूथर' की रीमेक को बीबीसी इंडिया और अप्लॉज एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस करेगी। इस शो को तैयार करने के बाद इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। इस संबंध में इसका आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते किसी समय हो सकता है। 'लूथर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें इदरिस एलबा लीड रोल में हैं।" सूत्र ने आगे कहा कि इस शो की गंभीरता को देखते हुए रीमेक के लिए अजय अच्छे विकल्प हैं।

जानकारी

इलियाना डी क्रूज को फीमेल लीड के लिए किया गया अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय के अलावा 'लूथर' की रीमेक में एक फीमेल लीड का किरदार भी होगा, जैसा ऑरिजनल शो में देखने को मिला है। फिलहाल ऐसी खबरें सामने आई हैं कि इस भूमिका के लिए अभिनेत्री इलियाना डी क्रूज को अप्रोच किया गया है। यह माना जा रहा है कि राजेश मापुसकर इस प्रोजेक्ट को निर्देशित कर सकते हैं। इससे पहले राजेश ने 'फरारी की सवारी' और 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्मों का सफल निर्देशन किया है।

जानकारी

इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के रोल में दिखेंगे अजय

खबरों की मानें तो इस सीरीज में अजय को एक इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर के रोल में देखा जाएगा, जो क्राइम को समाप्त करने के अभियान में लगा रहता है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय

'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।