
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल का हुआ ऐलान, शुरू शूटिंग
क्या है खबर?
अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
यह फिल्म 13 नवंबर, 2012 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 161.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
दर्शक 'सन ऑफ सरदार' की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
दरअसल, 12 साल बाद 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल का ऐलान हो गया है।
सन ऑफ सरदार
निर्माताओं ने साझा किया वीडियो
अजय ने 'सन ऑफ सरदार 2' की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्माताओं ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हंसी, एक्शन और सरदार का स्वैग- कुछ बड़ा होने वाला है। 'सन ऑफ सरदार 2' आने वाली है।'
विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं अजय इस फिल्म के निर्माता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी का फिल्म से पत्ता कट गया है। मुख्य अभिनेत्री के लिए निर्माताओं ने मृणाल ठाकुर से संपर्क किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The laughter, the action, and the Sardaar swag—everything's about to get bigger! #SonOfSardaar2 is on the way! 🔥💥@ajaydevgn #JyotiDeshpande @nrpachisia @talrejapravin @KumarMangat @jiostudios @ADFFilms @danishdevgn pic.twitter.com/Wwasb8OVCG
— Jio Studios (@jiostudios) August 6, 2024