Page Loader
अजय देवगन की 'मैदान' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
अजय देवगन की 'मैदान' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@ajaydevgn)

अजय देवगन की 'मैदान' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Mar 05, 2024
01:31 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह आर माधवन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा दर्शक अजय की आगामी फिल्म 'मैदान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान अमित शर्मा ने संभाली है। अब अजय ने 'मैदान' का नया पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च को जारी किया जाएगा।

मैदान 

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 

अजय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'एक व्यक्ति, एक टीम, एक राष्ट्र और उस अटूट विश्वास की असाधारण कहानी का गवाह बनें, जिसने फुटबॉल के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी।' 'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है। 'मैदान' ईद के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' से होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर