अजय देवगन की 'शैतान' के साथ रिलीज होगा उनकी आगामी फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में उनकी भिड़ंत आर माधवन के साथ होगी और यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अब अजय की आने वाली फिल्म 'मैदान' से जुड़ी महत्तवर्पूण जानकारी सामने आई है।
खबर है कि 'मैदान' का ट्रेलर 7 मार्च, 2024 को जारी किया जाएगा। निर्माता एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट
10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'मैदान' का ट्रेलर अजय की इस साल की पहली रिलीज फिल्म 'शैतान' के साथ रिलीज किया जाएगा।
'मैदान' फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म है।
सैयद 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे। उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार भी कहा जाता है।
इस फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार हैं। यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आगामी फिल्में
अजय की झोली में ये फिल्में
'शैतान' और 'मैदान' के अलावा अजय फिल्म 'औरों में कहां दम था' में दिखाई देंगे। इसमें एक बार फिर तब्बू उनकी जोड़ीदार होंगी।
'ए वेडनसडे', 'स्पेशल 26' और 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नीरज पांडे ने इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन किया है।
यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा अजय 'सिंघम अगेन' और 'रेड 2' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।