LOADING...
बॉलीवुड को टॉनिक के लिए 3-4 'दृश्यम' की जरूरत है- अजय देवगन
'दृश्यम 2' की सफलता पर बोले अजय देवगन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

बॉलीवुड को टॉनिक के लिए 3-4 'दृश्यम' की जरूरत है- अजय देवगन

Nov 22, 2022
01:54 pm

क्या है खबर?

अजय देवगन की हालिया रिलीज 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। बीते वीकेंड फिल्म को दर्शकों की अच्छी संख्या मिली और फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल के कई रिकॉर्ड तोड़े। वैराइटी के अनुसार वीकेंड पर फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्सऑफिस पर करीब 89 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म महामारी के बाद सिनेमाघरों के लिए टॉनिक का काम कर रही है। अब एक इंटरव्यू में अजय ने 'दृश्यम' की सफलता पर विस्तार से बात की।

बयान

मैं जो भी फिल्में देखता हूं, मुझे मजा आना चाहिए- अजय

वैराइटी से बातचीत में अजय ने कहा, "टॉनिक की बात करें तो बॉलीवुड को तीन-चार दृश्यम की जरूरत है। सार यह है कि फिल्में मनोरंजक होनी चाहिए। जब भी मैं कोई फिल्म देखता हूं, मुझे उसमें मजा आना चाहिए, चाहे उसमें कोई भी इमोशन हो।" बता दें बॉलीवुड में 'दृश्यम 2' पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल की दूसरी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर 'ब्रह्मास्त्र' बरकरार है।

दर्शक

"स्मार्ट हैं आजकल के दर्शक, उन्हें कुछ भी नहीं दिखा सकते"

अजय ने आगे यह भी कहा कि मनोरंजक फिल्में बनाना एक मुश्किल काम है। आपको दर्शकों को दो-ढाई घंटे के लिए व्यस्त रखता होता है। अजय ने कहा, "दर्शक स्मार्ट हो गए हैं। आप उन्हें कुछ भी कचरा नहीं परोस सकते हैं। आप कमर्शियल सिनेमा में मनोरंजन की बात करें तो वहां भी आपको दर्शकों को कुछ नया देना होगा।" अजय ने बताया कि वह आगे ऐसे नायकों के किरदार करना चाहते हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं।

Advertisement

IFFI में 'दृश्यम'

IFFI में दिखाई गई 'दृश्यम 2'

गोवा में चल रहे इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भी सोमवार को 'दृश्यम 2' की स्क्रीनिंग की गई। इसके बारे में अपनी राय रखते हुए अजय ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल्स को फिल्मों के चुनाव में कलात्मक फिल्में और कमर्शियल फिल्मों में बैलेंस बनाकर रखना चाहिए। थोड़े से ग्लैमर के लिए और लोगों को आकर्षित करने के लिए कमर्शियल सिनेमा की जरूरत होती है। यह बैलेंस जरूरी है।

Advertisement

फिल्म

सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम पर आएगी फिल्म

'दृश्यम 2' 18 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह 2015 की फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है। दोनों ही फिल्में इसी नाम की मलयालम फिल्म का रीमेक हैं। फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अजय के साथ तब्बू, श्रिया शरन, इशिता दत्ता, अक्षय खन्ना और कमलेश सावंत मुख्य भूमिका में हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। फिलहाल इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

दिलचस्प

'दृश्यम 3' हिंदी और मलयालम में एकसाथ हो सकती है रिलीज

ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुमार मंगत ने 'दृश्यम 3' पर काम करना शुरू कर दिया है। दिलचस्प खबर यह है कि इस बार यह फिल्म मलयालम और हिंदी में एकसाथ रिलीज की जाएगी। फिल्म का सस्पेंस और थ्रिल ही इसकी खासियत है। इस बार निर्माता किसी भी तरह के सस्पेंस को पहले से उजागर नहीं करना चाहते। हिंदी 'दृश्यम 3' की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं मलयालम में इस फिल्म की कुछ समय पहले घोषणा हुई थी।

जानकारी

साथ दिखे रूह बाबा और विजय सालगांवकर

गोवा में IFFI के दौरान कार्तिक आर्यन और अजय देवगन की मुलाकात हुई। गोवा से कार्तिक ने अजय के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर पर कार्तिक के कैप्शन ने लोगों का दिल जीत लिया और यह चर्चा में है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

मजेदार है कार्तिक का कैप्शन

पोल

आपको इनमें ले किस अभिनेता की अगली फिल्म का इंतजार है?

Advertisement