'दृश्यम 2' रिव्यू: अजय देवगन ने फिर दिखाया कमाल, दुगना हुआ विजय सलगांवकर का माइंडगेम
2015 की चर्चित फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। जहां पिछली बार फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था, वहीं इस बार यह कमान अभिषेक पाठक ने संभाली है। मलयालम फिल्म की रीमेक 'दृश्यम' का एक खास प्रशंसक वर्ग है जो 'दृश्यम 2' का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। आइए, जानते हैं इस बार कैसी है विजय सालगांवकर और गोवा पुलिस की भिड़ंत।
इस बार अजय देवगन और अक्षय खन्ना हैं आमने-सामने
विजय की बेटी गलती से IG मीरा देशमुख के बेटे का खून कर चुकी है। सात साल बाद यह केस फिर से खुला है। जहां पिछली बार मीरा (तब्बू) और विजय (अजय देवगन) आमने-सामने थे, वहीं इस बार IG तरुण (अक्षय खन्ना) यह केस सुलझाने में लगे हैं। तरुण एक सख्त पुलिस अफसर है जिसने सलगांवकर परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 'दृश्यम 2' भी चौथी फेल विजय के दांवपेंच से भरी हुई है।
क्राइम थ्रिलर होते हुए भी भावनाओं से जुड़ी रहती है फिल्म
पिछली बार पुलिस सबकुछ जानते हुए भी कुछ साबित नहीं कर पाई थी, वहीं इस बार विजय का कुबूलनामा लेने के बाद भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती है। पुलिस और विजय दोनों की ओर से तगड़ा माइंडगेम खेला जा रहा है। दर्शक कभी पुलिस की वाहवाही करते हैं तो कभी विजय से हमदर्दी रखते हैं। एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होते हुए भी फिल्म लगातार अपने बच्चे के लिए माता-पिता की तकलीफ से जोड़े रखती है।
स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले ने फिल्म को बनाया रियलिस्टिक
'दृश्यम 2' की कहानी 'दृश्यम' से सात साल आगे की है। फिल्म की स्क्रिप्ट दर्शकों को सात साल आगे बेहतरीन तरीके से लेकर जाती है। लॉकडाउन का जिक्र, पिछले कुछ सालों में वायरल हुए मीम और खुद 'दृश्यम' पर बनने वाले मीम के स्क्रिप्ट में शामिल होने से कहानी काफी रियलिस्टिक लगती है। बैकग्राउंड स्कोर इसमें आने वाले ट्विस्ट और सस्पेंस को और दिलचस्प बनाता है। 'दृश्यम' की ही तरह सीक्वल में भी क्लाइमैक्स दर्शकों को हैरान कर देता है।
परिचित अंदाज में दिखा 'दृश्यम परिवार', अक्षय खन्ना हैं नया चेहरा
फिल्म में अक्षय खन्ना नया चेहरा हैं। बाकी सभी कलाकार फिल्म में 'दृश्यम परिवार' के रूप में दर्शकों से परिचित हैं। इस बार तब्बू का स्क्रीन स्पेस कम है, लेकिन फिल्म के इमोशन को बरकरार रखने में उनका अभिनय काम करता है। अपने अभिनय से अजय, विजय के लिए दर्शकों की हमदर्दी जीतने में कामयाब हुए हैं। वहीं इशिता दत्ता, श्रिया शरन, मृणाल जाधव, कमलेश सावंत, रजत कपूर अपने परिचित अंदाज में नजर आए हैं।
गेस्ट अपीयरेंस में दिखे सौरभ शुक्ला
'दृश्यम 2' में सौरभ शुक्ला गेस्ट अपीयरेंस में नजर आए हैं। उनका किरदार एक फिल्म लेखक का है। यही किरदार फिल्म के क्लाइमैक्स को जबरदस्त ट्विस्ट देता है।
देखें या न देखें
क्यों देखें- 'दृश्यम' के प्रशंसक हैं तो आप इस फिल्म को देखने में देर नहीं कर सकते। बॉलीवुड की सस्पेंस ड्रामा फिल्में पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को देख सकते हैं। अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए फिल्म एक उपहार है। क्यों न देखें- सस्पेंस फिल्मों में रुचि नहीं है तो यह फिल्म छोड़ सकते हैं। यदि मलयालम में 'दृश्यम 2' देख चुके हैं तो हो सकता है आपको मजा न आए। न्यूजबाइट्स स्टार- 3.5/5
न्यूजबाइट्स प्लस
'दृश्यम' का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था। अगस्त, 2020 में 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। उन्होंने 'फोर्स', 'मदारी' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी थीं। 'दृश्यम' की मूल कहानी जीतू जोसफ ने लिखी है।