सच्ची घटना से प्रेरित होगी अजय देवगन की फिल्म 'मेडे', जानें कहानी
अभिनेता और निर्माता अजय देवगन पिछली बार फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे जिसे न सिर्फ दर्शकों बल्कि समीक्षकों से भी भरपूर प्यार मिला था। यही वजह है कि उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। 'मेडे' अजय की आगामी चर्चित फिल्मों में से एक है। अब इस फिल्म की कहानी को लेकर कुछ बातें सामने आई हैं। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर क्या कुछ जानकारी मिली है।
दोहा-कोच्चि उड़ान की घटना पर आधारित है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'मेडे' एक आश्चर्यजनक सच्ची घटना पर आधारित है जिससे ज्यादातर लोग नावाकिफ हैं। फिल्म की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना से प्रेरित है। अब इस खबर के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ जाएगी क्योंकि सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में वैसे भी हमेशा से दर्शकों की पसंद रही हैं।
जानिए क्या थी घटना
18 अगस्त, 2015 को दोहा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 9W 555 कोच्चि में उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण पायलट को विमान त्रिवेंद्रम ले जाना पड़ा। यहां भी कोच्चि जैसी ही धुंध थी जिसके बाद पायलट को 'मेडे' पुकारना पड़ा। तमाम प्रयासों के बाद विमान लैंड हुआ। 'मेडे' असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं। विमान में 141 यात्री और क्रू के आठ सदस्य सवार थे।
एक रोमांचक कहानी से रूबरू होंगे दर्शक
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन जल्द ही इसे भुला दिया गया। जब दर्शक 'मेडे' देखेंगे तो उन्हें आश्चर्य होगा और वे एक चौंकाने वाली सच्ची घटना को महसूस करेंगे। इसमें दिखाया जाएगा कि पायलट ने कैसे अपनी सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया था। शायद ही कोई जानता हो कि बाद में क्या हुआ। ऐसे में निर्माता-निर्देशक को लगता है कि यह एक रोमांचक विचार है जो दर्शकों को पसंद आएगा।
'मेडे' से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं अजय
फिल्म 'मेडे' में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया था। अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। वह फिल्म में पायलट का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे। फिल्म के अंतिम हिस्से की शूटिंग दोहा में होगी।
अजय की फिल्म 'थैंक गॉड' की कहानी से भी उठा पर्दा
अजय की अन्य फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर खबर है कि इसमें यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी और अजय इसमें यमदूत के किरदार में होंगे। सूत्रों की मानें तो अब तक जहां पर्दे पर भारी-भरकम या भैंसे पर बैठे यमदूत को दिखाया जाता रहा है, वहीं इस फिल्म में अजय इस रूप में नहीं दिखेंगे। उनका गेटअप आम इंसान की तरह ही होगा। फिल्म की कहानी 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' की तरह दर्शकों को गुदगुदाते हुए एक संदेश देगी।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे और इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।