फिर दिखेगी अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी, नीरज पांडे की फिल्म में दिखेंगे साथ
एक दिन पहले ही अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से तब्बू ने अपना पहला लुक शेयर किया था। अजय और तब्बू साथ में कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। तब्बू और अजय कॉलेज के दिनों के दोस्त हैं। ऐसे में दोनों की ऑफस्क्रीन जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आती है। अब नीरज पांडे की आने वाली फिल्म में एक बार फिर से इस जोड़ी को देखा जाएगा।
रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में दिखेगा तब्बू का नया अंदाज
पिंकविला की खबर के अनुसार तब्बू और अजय नीरज पांडे की आने वाली रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में फिर से साथ में नजर आएंगे। इस फिल्म में दो अलग-अलग दौर को दिखाया जाएगा। तब्बू और अजय फिल्म में एक-दूसरे के ऑपोजिट नजर आएंगे। नीरज अजय के साथ इस फिल्म में तब्बू को लेने के इच्छुक थे। इस फिल्म में तब्बू का बिल्कुल नया अंदाज देखने को मिलेगा। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
महामारी के कारण ठहर गए थे नीरज
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में जिमी शेरगिल और सई मांजरेकर भी नजर आएंगे। नीरज इस फिल्म की शूटिंग कुछ साल पहले ही शुरू करना चाहते थे लेकिन कोरोना महामारी के दखल के कारण यह टलती गई। नीरज ने खुलासा किया उनके पास कई कहानियां हैं, जिनको लेकर वह उत्साहित हैं लेकिन वे इतनी लंबी हैं कि उनपर थिएटर के लिए फिल्में नहीं बनाई जा सकतीं। इसलिए इनको वह OTT पर लेकर आएंगे।
कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं अजय और तब्बू
तब्बू और अजय बॉलीवुड की हिट जोड़ियों में से एक हैं। दोनों कई सफल फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों 1994 की फिल्म 'विजयपथ' में साथ नजर आए थे। 1995 में आई उनकी फिल्म 'हकीकत' को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वे 'फितूर', 'गोलमाल अगेन', 'दे दे प्यार दे' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों में एक साथ देखे गए। अब दर्शकों को उनकी फिल्म 'भोला' का इंतजार है।
ये हैं तब्बू और अजय की आने वाली फिल्में
तब्बू और अजय की पिछली फिल्म 'दृश्यम 2' ने सिनेमाघर में शानदार प्रदर्शन किया। यह फिल्म हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है। दोनों की फिल्म 'भोला' मार्च में रिलीज होने वाली है। 'भोला' के अलावा तब्बू विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खूफिया' में नजर आएंगी। अजय की बात करें तो 'भोला' के अलावा उनकी फिल्म 'मैदान का लोगों को इंतजार है। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी काम कर रहे हैं।