'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'बाजीराव मस्तानी' तक ऐश्वर्या ने ठुकराईं ये बड़ी फिल्में
क्या है खबर?
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का समय बिताने के बाद भी उनका जलवा बरकरार है।
मिस वर्ल्ड से लेकर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बनने का सफर ऐश ने कड़ी मेहनत से हासिल किया। अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्में ठुकराईं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
आज ऐश्वर्या अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए, इस मौके पर ऐश की उन्हीं फिल्मों पर एक नजर डालते हैं।
#1
'कुछ कुछ होता है'
करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की गिनती हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में होती है। इस फिल्म में टीना का किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया था और इसके लिए पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं, लेकिन उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।
ऐश ने कहा था कि वह उस समय नई थीं और साइड एक्ट्रेस का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। अब ऐश के मना करने के बाद रानी का जरूर फायदा हो गया।
#2
'वीर-जारा'
यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने अहम भूमिका निभाई थी।
ऐश्वर्या फिल्म में शाहरुख खान की वकील यानी रानी मुखर्जी वाला किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन अज्ञात कारणों के चलते वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं और फिर रानी की बल्ले-बल्ले हो गई।
इस फिल्म ने सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, वहीं, रानी के खाते से एक और हिट फिल्म जुड़ी।
#3
'भूल भुलैया'
यह फिल्म विद्या बालन के करियर की शानदार फिल्मों में से एक है। इस थ्रिलर कॉमेडी फिल्म में विद्या ने अवनि का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी।
पहले यह भूमिका ऐश की झोली में गई थी, लेकिन वह हॉन्टेड रोल नहीं करना चाहती थीं। लिहाजा ऐश ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया और विद्या की मौज हो गई।
बता दें कि अब जल्द ही 'भूल भुलैया' का सीक्वल आने वाला है।
#4
'मुन्नाभाई MBBS'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' ऐश्वर्या के लिए एक जबरदस्त नुकसान करने वाली फिल्म साबित हुई थी। दरअसल, उन्होंने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया था।
ऐश को फिल्म में डॉ सुमन की भूमिका का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया और फिर यह भूमिका ग्रेसी सिंह ने निभाई।
कहा जाता है कि ऐश ने फिल्म इसलिए ठुकराई, क्योंकि उस वक्त संजय दत्त की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं।
#5
'राजा हिंदुस्तानी'
फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए पहले ऐश्वर्या राय से संपर्क किया गया था।
ऐश्वर्या ने कहा था, "कई लोग यह मानते हैं कि मैंने ब्यूटी पेजेंट के जरिए बॉलीवड का रास्ता बनाया है, लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है। ब्यूटी पेजेंट से पहले ही मेरे पास चार फिल्मों के ऑफर थे। अगर मैं मिस इंडिया में भाग नहीं लेती तो शायद 'राजा हिंदुस्तानी' मेरी पहली फिल्म होती।"
यह फिल्म करिश्मा कपूर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।
#6
'बाजीराव मस्तानी'
निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' अगर आपने देखी होगी तो आप इसकी कहानी और किरदार से बखूबी वाकिफ होंगे। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि दीपिका पादुकोण से पहले इस फिल्म का प्रस्ताव ऐश्वर्या को मिला था।
भंसाली तो शुरू से ही अपनी यह फिल्म ऐश्वर्या के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन हीरो ना मिलने के चक्कर में यह फिल्म काफी समय तक लटकी रही और आखिरकार ऐश की जगह दीपिका बॉलीवुड की मस्तानी कहलाईं।