सुशांत के कारण छोड़ी थीं 'बाजीराव मस्तानी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में- अंकिता लोखंडे
क्या है खबर?
अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है। अंकिता अभिनेता सुशांत के साथ 2016 तक रिलेशनशिप में रही थीं।
अब अंकिता ने खुलासा किया है कि उन्होंने सुशांत के साथ अपने रिलेशनशिप पर फोकस करने के लिए कई बड़ी फिल्मों के प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था।
अंकिता ने कहा कि उन्हें 'बाजीराव मस्तानी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्में ऑफर की गई थीं, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया था।
जानकारी
'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए फराह खान ने अंकिता को किया था ऑफर
'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' का ऑफर भी अंकिता को मिला था।
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने बताया कि फराह खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' में एक रोल उन्हें ऑफर किया गया था। इसमें दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।
उन्होंने बताया कि इसके बावजूद उन्होंने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया। अंकिता ने कहा, "मुझे याद है कि फराह मैम ने मुझे वह फिल्म ऑफर की थी और मैं शाहरुख से भी मिली थी।"
जानकारी
लड़कियां हमेशा अपने पार्टनर के लिए अच्छा चाहती हैं- अंकिता
अंकिता ने बताया कि वह मकाऊ में थीं। उनके साथ सुशांत और शाहरुख थे और वह दुआ मांग रही थीं कि उनका सलेक्शन न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियां हमेशा अपने पार्टनर के लिए अच्छा चाहती हैं।
सूचना
अंकिता ने सुशांत से शादी करने के लिए छोड़े कई प्रोजेक्ट
अंकिता ने बताया कि उन्हें 'बाजीराव मस्तानी' और 'गोलियों की रासलीला: राम-लीला' के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी अप्रोच किया था।
अंकिता ने खुलासा किया है कि संजय ने उन्हें कहा था कि यदि वह उनके प्रोजेक्ट को स्वीकार नहीं करती हैं तो उन्हें पछताना पड़ेगा।
इसके बाद अंकिता ने संजय को बताया था कि वह शादी करना चाहती हैं। अभिनेत्री का मानना है कि अब उन्हें वर्क लाइफ बैलेंस के महत्व के बारे में पता चला है।
बयान
अंकिता को नहीं है बड़ी फिल्में छोड़ने का पछतावा
अंकिता आगे कहती हैं कि उन्हें अपने रिलेशनशिप के लिए इन फिल्मों को छोड़ने का बिल्कुल पछतावा नहीं है।
अंकिता ने कहा, "मैंने उस वक्त वही किया जो एक अच्छी पार्टनर अपने पार्टनर के लिए करती हैं। हालांकि, जब मेरा ब्रेकअप हो गया तो उसके बाद मुझे समझ आया कि मेरी अपनी कुछ पहचान है।"
अभिनेत्री ने बताया था कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद वह बिलकुल टूट गई थीं। इससे उबरने में उन्हें कुछ साल लगे।
जानकारी
सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी अंकिता और सुशांत की मुलाकात
सुशांत और अंकिता की मुलाकात एकता कपूर की सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर हुई थी। मानव और अर्चना के रूप में इस जोड़ी ने अपनी एक अलग पहचान बनायी थी।
सुशांत ने 2013 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'काई पो चे' के साथ बॉलीवुड में पदार्पण किया था।
अंकिता ने 2019 में फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड फिल्मों में अपना कदम रखा था। पिछले साल सुशांत की असमय मृत्यु के बाद अंकिता भावुक दिखी थीं।