ऐश्वर्या राय बनना चाहती थीं डॉक्टर, उनके ये राज नहीं जानते होंगे आप
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और शानदार अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। 1 नवंबर को पूर्व मिस वर्ल्ड अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको उनसे जुड़े कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बताएंगे, जिनसे शायद आप अब तक अनजान हों। क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या हीरोइन नहीं, बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं। आइए जानें उनकी जिंदगी से जुड़ीं कुछ खास बातें।
डॉक्टर बनने में थी दिलचस्पी
ऐश्वर्या की अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं थी। सिमी गरेवाल को ही दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह डॉक्टर बनना चाह रही थीं। उनका पसंदीदा विषय जूलॉजी (जंतु विज्ञान) था। उन्होंने खुलासा किया था कि उनके परिवार से कोई भी सिनेमा जगत से ताल्लुक नहीं रखता, इसलिए उनका पूरा ध्यान पढ़ाई पर था, जिससे वह भी अपने परिवारवालों की तरह मेहनत करते हुए डिग्री हासिल करें और चिकित्सा में अपना करियर बनाए।
ऐश्वर्या को कब लगा मॉडलिंग का चस्का?
ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड से अभिनेत्री बनने का शानदार सफर तय किया हैं, लेकिन ये नहीं हुआ होता अगर उनके कॉलेज की प्रोफेसर उन्हें फोटोशूट के लिए संपर्क न किया होता। दरअसल, जब ऐश्वर्या मुंबई में ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही थीं, तब उनकी इंग्लिश प्रोफेसर ने उन्हें अपने जरूरी फैशन प्रोजेक्ट के लिए फोटोशूट करने को कहा। ऐश्वर्या का काम काफी अच्छा रहा। प्रोफेसर ने उन्हें काफी कुछ सिखाया और फिर ऐश्वर्याकी मॉडलिंग में दिलचस्पी जाग गई।
मॉडलिंग से खुला फिल्मों का रास्ता
मॉडलिंग के दौरान ऐश्वर्या को खूब मौके मिले और वह मॉडलिंग जगत का जाना-माना नाम बन गईं। 1994 में ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया, जिसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई और फिर ऐश्वर्या ने भी मौके पर चौका मारते हुए 1997 में मणिरत्नम की फिल्म 'इरुवर' से फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'मोहब्बतें' जैसी कई सफल फिल्में दीं।
ऐश से जुड़ी दूसरी खास बातें
ऐश्वर्या को लेकर ऐसी दीवानगी थी कि 2006 में एक साबुन के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दुबई में पूरा दिन ट्रैफिक जाम लगा रहा था। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों रुके रहे थे, वहीं ऐश पहली अभिनेत्री हैं, जो 'रोलिंग स्टोन' पत्रिका में दिखीं। न्यूजीलैंड में एक ट्यूलिप फूल को भी उन्हीं का नाम दिया गया था। ऐश्वर्या ऐसी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिनका 2004 में लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू रखी गई।